20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 जनवरी के बाद ही जिलेवासियों को कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत परेशानी

10 जनवरी के बाद ही जिलेवासियों को कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत परेशानी

कटिहार कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिससे किसान, मजदूरों के साथ फुटपाथ पर खुले में दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. रविवार की दोपहर हल्की धूप खिली पर थोड़ी देर बाद ही बादलों ने ढक लिया. जैसे-जैसे दिन ढलता गया ठंड में बढ़ोतरी होती चली गयी. शाम में तेज पछुवा हवा ने कनकनी बढ़ा दी. रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तामान 19 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की ठंड 10 जनवरी तक लोगों को परेशान कर सकती है. तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सुबह में घना कुहासा पड़ने का असर ट्रेनों के परिचालन से लेकर सड़क मार्ग पर पड़ रहा है. लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सड़क मार्ग पर कुहासे की वजह से वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से ब्रेक लग गया है. लंबी दूरी की मालवाहक रात आठ से दस बजे के बीच कुहासे की वजह से किसी लाइन होटल या बाजार के आसपास वाहनों को खड़ी कर दे रहे हैं दूसरे दिन सुबह में कुहासा फटने के बाद वाहन का परिचालन कर रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि ऐसे मौसम में वाहन चालन खतरे से खाली नहीं है. बाजार पूरी तरह से मंदी की चपेट में आया ठंड की वजह से बाजार पूरी तरह से मंदी की चपेट में हैं. गर्म कपड़ों के बाजार को छोड़कर सभी सामग्रियों में मंदी छायी हुई है. व्यवसायियों का कहना है कि एक तो ठंड दूसरा खरमास का महीना होने के कारण बाजार में मंदी छायी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक बाजार नहीं आ रहे हैं. बहुत जरूरी होने पर ही बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में खाद्य सामग्री से लेकर कपड़ा, रेडिमेड, बर्तन, सोना, चांदी, चूता चप्पल सहित सभी कारेाबार में मंदी छायी हुई है. व्यवसायियों का अनुमान है कि 14 जनवरी के बाद बाजार में एक फिर से रौनक लौट जायेगी. तब तक ठंड चली जायेगी और खरमास का महीना भी समाप्त हो जायेगा. इसके बाद बाजार में तेजी आयेगी. गर्म कपड़ों के बाजार में बनी हुई है तेजी कड़ाके की पड़ रही ठंड की वजह से सबसे तेजी गर्म कपड़ों के बाजार में बनी हुई है. लगातार एक महने से गर्म कपड़ों की खरीदारी लोग कर रहे हैं. इसमें स्वेटर, जैकेट, कंबल, रजाई सहित ऊी कपड़ों की जबरदस्त बिक्री इस वर्ष हुई है. मॉल से लेकर दुकानों व फुटपाथ पर लगने वाले दुकानों में सुब से लेकर देर रात तक भीड़ लग रही है. इससे गर्म कपड़ों के कारोबारी गदगद है. ठंड से बीमार पड़ रहे लोग ठंड का असर वृद्धों पर सबसे अधिक पड़ रहा है. वृद्ध ठंड से इस कदर परेशान है कि हल्की लापरवाही उनके लिए भारी पड़ रही है. इसी तरह से बच्चे भी ठंड बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में निजी अपताल से लेकर सदर अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, उल्टी से जुड़े मरीज अधिक पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel