कटिहार भारतीय रेडक्रांस सोसाइटी से रविवार को रेडक्रॉस भवन में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. उद्घाटन रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ रंजना झा, अनिल चमरिया, सचिव संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज पूर्वे, उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल ने किया. संतोष गुप्ता ने कहा कि इस शिविर एक महिला रोगियों के लिए डॉ रंजना झा, मधुमेह एवं हृदय रोगी के लिए डॉ केके मिश्रा एवं नेत्र संबंधी समस्या के लिए डॉ दिनेश भगत, डॉ रीना कुमारी, नवजात एवं शिशु रोगों के लिए डॉ निवेदिता मिश्रा ने निःशुल्क सेवा दी एवं परामर्श दिया. डॉ रंजना झा ने कहा कि महिलाएं एक परिवार कि मुख्य स्तम्भ होती है. बीमार होने से पुरा परिवार परेशान होता है. उन्होंने अपील कि छोटी छोटी भी समस्या होने से चिकित्सक से सम्पर्क करें. कहा, शिविर में आयरन एवं विटामिन कि कमी वाले मरीज ज्यादा है. आयरन की कमी होने से मां बनने में भी परेशानी होती है. डॉ केके मिश्रा ने कहा कि कभी कभी छाती मे दर्द को लोग गैस समझकर नजरअंदाज़ करते है. जो जानलेवा साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर में लोगों को आकर अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए. ताकि रोग का पता चल सके. मधुमेह, हैपरटेंशन के कई रोगी आज इसी शिविर में मिले. आज ही पता चला. उन्होंने लोगों को तनावमुक्त जीवन शैली अपनाने की सलाह दी. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश भगत, रीना कुमारी ने बताया कि दुनिया के रंगों को महसूस करने का एक मात्र जरिया आंख है. इसका बिशेष ख्याल रखें. छह मीटर विसिबिलिटी स्वस्थ आंख की निशानी है. मधुमेह रोगी नियमित अपनी आंखों की जांच करायें. आजकल एस्ट्रोएड का इस्तेमाल भी मोतियाबिंद होने का एक बड़ा कारण है. यदि किसी की आंख लाल हो गई हो तो चिकित्सक की सलाह ओर ही दवाई लें. अनिल चमरिया एवं शोभा जायसवाल ने कहा इस इस शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया. खासकर आयरन, विटामिन एवं क्रिमी की दवाई दी गयी. पंकज पूर्वे ने कहा कि ज्यादातर महिला रोगी आयरन एवं विटामिन की कमी वाले थे. शिविर मे प्रबंध समिति सदस्य आलोक सिंहा, बबन झा, विक्की जायसवाल, मनोज गुप्ता, रीना झा आदि मौजूद थे. शिविर को सफल बनाने मे रेडक्रॉस आपदा प्रबंध समिति के पवन कुमार, प्रवीण केशरी, मनोज दास एवं राजा बाबू, सुमन चौधरी, धर्मेंद्र तिवारी, श्यामली का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है