निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन
हसनगंज. कटिहार प्रखंड स्थित भावाड़ा पंचायत भवन के समीप निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ कृषि असिस्टेंट डायरेक्टर इंद्रजीत कुमार मंडल, डीडीएम नवार्ड अमीत कुमार सिन्हा, आत्मा के एसके झा, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, राम-लखन साह, सिरनिया मुखिया मुकेश कुमार सहित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम प्रदान संस्था की अगुवाई में एल एंड टी लार्सन एंड टुब्रो कंपनी की सहयोग से आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य एवं रोजगार संबंधी जागरूकता देना और उसके लिए जरूरी समाधान उपलब्ध कराना था. शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने लोगों की रक्तचाप, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन व सामान्य स्वास्थ्य जांच की. इसके अतिरिक्त आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल, लखन प्रसाद साह, आत्मा से एसके झा, रामा कृष्णन, प्रशांत, अजित जॉन बेक, राज शेखरा रेड्डी, मनोज कुमार सिंह, प्रदान संस्था से संतोष कुमार मंडल, विश्वजीत कुमार, प्रणव सहित कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मी, ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

