कोढ़ा. महीनाथपुर पंचायत में मंगलवार 19 अगस्त को मेंही आरव फ्यूल एजेंसी की ओर से एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एसडीसीवी इवेंट्स के सहयोग से लगाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवरों व ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. शिविर में विशेष रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों की जांच सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गयी. जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य डॉ सावन कुमार एमबीबीएस, एमडी जनरल मेडिसिन, जनरल फिजिशियन एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ जैकुर रहमान ने किया. दोनों चिकित्सकों ने मरीजों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और जीवनशैली में सुधार से बीमारियों से बचाव की जानकारी दी. बीपीसीएल सेल्स ऑफिसर रितेश कुमार दास, स्मार्ट फ्लीट कस्टमर केयर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव निर्भय कुमार निराला, मनु कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, शाहिल कुमार, राजकुमार, बिटू, अभिनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

