बरारी नगर पंचायत बरारी के वार्ड 2, 7 एवं 9 में करीब 32 लाख की प्राक्कलित राशि से सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुख्य पार्षद बबीता यादव, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी स्वरा, वार्ड पार्षद राधिका देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि हाट बाजार में लोगों की सुविधाओं के लिए यह कार्य किया. कार्यपालक पदाधिकारी स्वरा ने कहा, नगर पंचायत का विकास प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा. वार्ड पार्षद राधिका देवी ने बताया कि नगर पंचायत का वृहत बरारी हाट जो जीडी रोड पर अवस्थित है. शौचालय की काफी आवश्यकता थी जिसे पूरा कर आमलोगों को समर्पित किया. सामुदायिक शौचालय उद्घाटन मौके पर समाजसेवी अन्नु भारती, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हिटलर यादव, लेखापाल विशाल कुमार, जेई पल्लवी कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी, पंकज यादव, अन्नू भारती आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है