कदवा कदवा थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष विजय प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र घोष ने बताया कि कुल चार मामले आये थे. जिसमें से दो मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. दो मामले लंबित रहा. जिसका निष्पादन अगले जनता दरवार में किया जायेगा. मौके पर एसआई गोपाल कुमार, राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र घोष, पंकज कुमार, जदयू नेता अंजार आलम, राजकिशोर साह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

