मनिहारी मनिहारी पुलिस ने नारायणपुर मुख्य सड़क से 44 मवेशी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चार पिकअप जब्त किया गया है. एसडीपीओ विनोद कुमार ने संदिग्ध पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली थी. एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गयी है. उन्होने बताया कि आगे भी कारवाई होगी. इस मामले में अफरोज, आजाद, कमरुल, रिजवान की गिरफ्तारी हुई है. मनिहारी थाना कांड संख्या 214/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

