कुरसेला मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से विधायक विजय सिंह ने शुक्रवार को चार ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. प्रखंड क्षेत्र के जरलाही पंचायत के मधेली रोड से सहनी टोला से मधेली पुरब टोला तक 84,04 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. इसी तरह पूर्वी मुरादपुर पंचायत के बसुहार मजदिया ग्राम के गुंजन सिंह के घर से काली स्थान तक 35 लाख की लागत राशि से बनने वाले पथ का नारियल फोड़ कर फीता काट कर आधारशिला रखा. ग्रामीण सड़कों में मलेनियां गांव में सिकन्दर मंडल के घर की ओर पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती में विधायक ने चौथा पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. सड़क शिलान्यास के अवसर पर विधायक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया था. विधायक विजया सिंह ने कहा कि बरारी विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्रो में सड़कों का जाल बिछा कर विकास का आयाम दिया गया है. विधान सभा क्षेत्र में खराब और जर्जर सड़के नजर नहीं आयेगी. सड़क के विस्तार से सुदुर गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का कार्य किया गया है. निकट के दिनों में बांकी बचे कई ग्रामीण पथों का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सुबे के विकास में नित्य नया आयाम स्थापित कर रही है. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र गुप्ता ने किया. विधायक प्रतिनिधि कैलाश सहनी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष बिमल कुमार मंडल, सिन्टु यादव, विनोद राज झा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, शमशाद आलम, भाजपा के राजीव कुमार, भाजपा प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के दिनेश्वर मंडल, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ट के सह संयोजक पवन कुमार सिंह, मुखिया सुप्रिया जायसवाल, राजीव कुमार, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष कैम्पू मंडल, संवेदक गुंजन सिंह, भाजपा के विक्रम सिंह, लखन महलदार, पैक्स अध्यक्ष बिन्देश्वरी मंडल, पूर्व पंच सुरेन्द्र मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

