कटिहार शहर के जैन अतिथि भवन में कटिहार विधानसभा क्षेत्र स्थित कटिहार नगर उत्तर मंडल एवं नगर दक्षिण मंडल की अलग-अलग बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष निलेश ठाकुर एवं राजेश शर्मा ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन भागलपुर हवाई अड्डा में 24 फरवरी को किसान सम्मान निधि वितरण सह जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी. भागलपुर जाने की तैयारी पर गंभीरता पूर्वक विचार की गयी. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री की किसानों की जनसभा में भारी संख्या में किसानों की सहभागिता को सुनिश्चित करने की तैयारी पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए एनडीए सरकार ने कई योजनाओं को मुर्त रूप दिया. आज खेतों तक बिजली से सिंचाई हो रही है. किसानों के फसल का उचित मूल्य मिल रहा है. खेती अब परिवार के लिए आर्थिक संबल बना है. इस क्षेत्र में मखाना का सर्वाधिक उत्पादन होने के आलोक में केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने किसानों के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आवाहन किया. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय ने कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच जाकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र उन तक पहुंचने को कहा. इस अवसर पर पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष एसएन पोद्दार, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, जिला महामंत्री वीरेंद्र कुमार यादव ने भी अपने विचार व्यक्त की. इस अवसर पर सौरभ मालाकार, बब्बन झा, शोभा जायसवाल, छाया तिवारी, सीमा झा, प्रमोद महतो, मनोज राय आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है