हसनगंज पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद व एमएलसी अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क पथ योजना के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क हसनगंज के द्वाशय रोड नवादा गांव से दहियारगंज होते हुए चिरकुट्टी तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सड़क का निर्माण करीब 3.55 करोड़ से किया जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने की योजना निर्धारित है. जिसे बारी- बारी से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क काफी जर्जर स्थिति में था. लोगो को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी. जिसका निर्माण बेहद जरूरी था. यह सड़क बलुआ और जगरनाथपुर पंचायत दो पंचायतों को जोड़ती है. लगभग तीन किलो मीटर लंबी सड़क है. इस सड़क का निर्माण कार्य इस क्षेत्र के लिए अति आवश्यक है. इस सड़क पर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर स्थित है. इस सड़क के निर्माण कार्य होने से खेती बाड़ी से लेकर आवागमन में काफी सहूलियत होगा. प्रखंड के सभी सड़कों की निर्माण कार्य लगभग हो गया है. अन्य जो भी सड़क बची है उस के निर्माण कार्य को लेकर प्रयासरात हैं. प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय एवं इंटरमीडिएट तक की पठन पाठक प्रारंभ हो गया है. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया गया. यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा का लाभ प्राप्त होगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया कंदलाल मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, शीतल प्रसाद साह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मंडल, विकास विश्वास, महेंद्र प्रसाद मंडल, दिलीप मंडल, सोशल सिंह सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

