कटिहार एसबीआई फाउंडेशन से संचालित एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स परियोजना के अंतर्गत ट्राय संस्था के सहयोग से कटिहार प्रखंड के डेहरिया पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था. अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र में व्यापक साफ-सफाई सार्वजनिक स्थलों, गलियों, रास्तों एवं आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया. सफाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया. विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाये गये. संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल अपने घर की साफ-सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के माध्यम से बीमारियों से बचाना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

