कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के खेरिया बाजार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि बिहार के युवाओं का खून जलता है. उनकी मेहनत से दूसरे राज्यों की अर्थव्यवस्था चलती है. लेकिन हमारे अपने राज्य में रोजगार नहीं मिलता. आखिर कब तक बिहार के बेटे-बेटियां दिल्ली, पंजाब और गुजरात में मजदूरी करेंगे. कन्हैया कुमार ने कहा, सरकार को युवाओं की बेरोजगारी से ज्यादा मंदिर-मस्जिद, मजार खुदाई और इतिहास की किताबें बदलने की चिंता है. जब भी हम नौकरी की बात करते हैं, ये हमें हिंदू-मुसलमान में उलझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन अब बिहार का युवा बहकाने वाला नहीं, सवाल पूछने वाला है. आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है. “अगर आप अडानी-अंबानी के लिए योजना बना सकते हैं, तो बिहार के किसानों और नौजवानों के लिए क्यों नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है