अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र में रामनवमी को लेकर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार की अगुवाई में सीओ स्नेहा कुमारी, प्रशिक्षु बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाली गयी. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण माहौल में भय मुक्त रामनवमी का त्योहार मनाने का संदेश दिया. रामनवमी को लेकर अमदाबाद थाना परिसर से प्रखंड मुख्यालय होते हुए अमदाबाद मुख्य बाजार, बड़ा रघुनाथपुर, बाखरगंज, नवरतनपुर, पश्चिम टोला, बड़ी मस्जिद टोला, गोपालपुर, हॉस्पिटल मोड़ होते हुए पुनः अमदाबाद थाना में पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनवमी के त्योहार के मौके पर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. सौहार्द बिगड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला, आरओ अनुपम कुमार, एसआई रुद्रदेव कुमार ठाकुर, एसआई नन्हे कुमार दुबे, एसआई संजीत प्रसाद, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई अखिलेश बैठा, एसआई अभिमन्यु सिंह, पीएसआई जैकी कुमार, एएसआई अमित कुमार कश्यप, एएसआई शिवशंकर तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, मुख्य पार्षद बबलू मंडल एवं ग्रामीण पुलिस फ्लैग मार्च में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है