कटिहार उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चार तस्करों सहित एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर बारसोई उत्पाद टीम ने तेलता थाना के कमरदास टोला में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक पल्सर बाइक से पश्चिम बंगाल निर्मित अवैध 30 बोतल देशी शराब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस ने तस्कर युवक को गिरफ्तार कर लिया एवं उसकी बाइक जब्त कर ली. उत्पाद पुलिस की टीम ने सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी में छापेमारी कर अभिषेक साह लोहिया नगर निवासी को 2.500 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि नगर थाना के मोफ़रगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने आलम अंसारी के घर छापेमारी कर उसके घर से 13.000 लीटर देसी शराब बरामद कर आलम को गिरफ्तार किया. एक अन्य टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना के सुखासन बाजार से एक लाल रंग के ई रिक्शा से सफेद रंग के 70 पन्नियों में करीब 70.000 लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर विक्रम कुमार ललियाही निवासी को गिरफ्तार किया. एक दूसरी टीम सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धु चौक से एक महिला सुनीता देवी को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये सभी आरोपित के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

