बरारी अंचल कार्यालय बरारी में अंचलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित भूमि विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई शनिवार को जनता दरबार में की गयी. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि पांच मामलों में दोनों पक्षो के बीच जमीन के कागजात का अवलोकन कर दोनों पक्षों की सहमति से भूमि विवाद का निष्पाद किया गया. जिसमें सिक्कट भूमि विवाद मिथिलेश यादव व अशोक यादव. बारीनगर के प्रभात प्रियरंज व राजीव मंडल, दरोंधा मिलिक से मुन्नी देवी व दीपक कुमार मेहता, अमीनाबाद सेमापुर के गोपाल पोदार व रामु साह के वाद का निष्पादन जनता दरबार में किया गया. बारीनगर के उदय कुमार पोदार व छोटु लाल यादव का मामला लंबित रहा. जनता दरबार में राजस्व अधिकारी आनंद कुमार, थाना के पुअनि आरपी यादव, चंदन कुमार, मिथुन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

