23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिलचिलाती धूप में पॉलीथिन के नीचे रहने को मजबूर अग्निपीड़ित

चिलचिलाती धूप में पॉलीथिन के नीचे रहने को मजबूर अग्निपीड़ित

– सीओ ने कहा, 43 परिवारों का घर अगलगी में जले, सभी को जल्द मुआवजा दी जायेगी – जमीन खरीदने के लिए अर्जुन मंडल ने घर में रखा था 2.60 लाख, हो गये राख् अमदाबाद दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला में रविवार की दोपहर 2:00 बजे आग लगाने से 43 परिवारों के घर जलकर राख हो गये थे. अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल सीओ की ओर से पॉलिथीन का वितरण किया गया. सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा रहा है. अग्नि पीड़ित परिवारों का दर्द कम नहीं हो रहा रहा. चिलचिलाती हुई धूप में सोमवार को अग्नि पीड़ित परिवार पॉलिथीन के नीचे अपने बच्चों के साथ समय गुजार रहे हैं. अग्नीपीड़ित परिवारों के लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. जले हुए सान में अग्नि पीड़ित कल्पना देवी कुछ खोज रही थी. सरोती देवी एवं उनके अन्य परिजन जले हुए अनाज से बच्चे अनाज को अलग कर रही थी. अर्चना देवी चिलचिलाती हुई धूप में बैठकर रो रही थी. कह रही थी कि इस आग लगी की घटना में सब कुछ जल गया. अब बच्चों को क्या खिलायेंगे. बच्चों की भरण पोषण कैसे करेंगे. अग्नि पीड़ित परिवारों की स्थिति काफी नाजुक हो गई है. अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हो गये है. अग्निपीड़ित अर्जुन मंडल का नगद 260000 जल गया है. अर्जुन मंडल ने बताया कि अमदाबाद में जमीन खरीदारी करने के लिए पैसा रखे थे, वह जल गया है. सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट का वितरण कर दिया गया है. कुल 43 परिवारों का घर जल गया है. उन्हें जल्द ही डिग्निटी कीट एवं सहायता राशि का चेक उपलब्ध करा दी जायेगी. मुख्य पार्षद ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण अमदाबाद प्रखंड के दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच नगर पंचायत अहमदाबाद के मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने सूखा राशन का वितरण किया है. इस दौरान मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि मेघा टोला गांव में रविवार की दोपहर 2:00 बजे आग लग गया था. करीब 50 परिवारों का घर जलकर नष्ट हो गया है. निजी कोष से चूड़ा, मोमबत्ती, चीनी, सलाई का वितरण किया. दिलीप मंडल, श्यामल कुमार मंडल, बेचन मंडल, रवि कुमार, सुजीत कुमार, अशोक कुमार मंडल इत्यादि ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया है. दिलीप मंडल, श्यामल कुमार मंडल एवं बेचन मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चावल, दाल सरसों तेल, मसाला, मच्छरदानी, मूढ़ी इत्यादि का वितरण किया. एक अन्य समाजसेवी ने अपने निजी को से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच लूंगी का वितरण कर रहे थे. कुल मिलाकर अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए जन सहयोग मिलना शुरू हो गया है. मौके पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एएसआई शिवशंकर तिवारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल, समाजसेवी बंटी सिंह, आकाश मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel