अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अमदाबाद के बखरगंज गांव में चापाकल का पानी बहने को लेकर दो पक्षों में रविवार को जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हो गये है. मारपीट में घायलों की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में किया गया. इसके बाद अमदाबाद थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही थी. घटना को लेकर नगर पंचायत अमदाबाद बाखरगंज गांव निवासी मदन गोस्वामी ने बताया कि मेरा पड़ोसी मनोज गोस्वामी अपना चापाकल का पानी मेरे दरवाजे पर बहाता है. जिससे उस होकर आने-जाने में परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि मना करने पर पड़ोसी मनोज गोस्वामी व उसके अन्य परिजनों ने रविवार को मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि मारपीट में उनका भाई नोनी गोपाल गोस्वामी व उनकी पत्नी बुल्टी देवी व मिथुन गोस्वामी घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में इलाज के बाद अमदाबाद थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के लोग भी घायल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

