– दस हजार आबादी का प्रतिदिन होता है आवागमन बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड पांच ठाकुरबाड़ी टोला की जर्जर रेल सड़क में रोजाना हो रही घटना. पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने बताया कि ठाकुडबाड़ी टोला में दो सौ घर के लोगों की ईंट सोलिंग सड़क गडडे में तब्दील हो गई है. पैक्स अध्यक्ष बताते हैं कि पचास वर्ष पुरानी सड़क रेलवे की जो पश्चिम केबिन रेलवे समपार तक जाती थी. इसे पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश यादव ने ईंट सोलिंग करा चलने लायक बनाया. वर्तमान में रेलवे सड़क से सोती बांध तक सड़क मनरेगा से मिट्टी डालकर बनाया गया है. यह लड़क बन जाने से गुरमेला, मधेली, सोती, ठूठी बलुआ, मौलनाचक सहित आधा दर्जन गांवों के करीब दस हजार लोगों का आवागमन होता रहता है. सड़क बन जाने से लोगों की बड़ी परेशानी दूर हो जायेगी. यह सड़क जनहित में जरूरी है. ग्रामीण विकास यादव, अरविंद यादव, सलेन्द्र यादव, विरेन्द्र यादव, पूर्व पैक्स चैयरमैन भोला सिंह, दारोगा महतो, मनोज चौधरी आदि ने सड़क निर्माण कराने की सांसद, विधायक, विधान पार्षद, मुखिया आदि से कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है