कटिहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 15 फरियादियों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक सह बीएमपी कमांडेंट गौरव मंगला ने सोमवार को अपने कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 15 लोगों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया. आवेदक में जमीनी विवाद के मामले, कांड दर्ज की शिकायत, आरोपी की गिरफ्तारी सहित घरेलू हिंसा को लेकर आवेदन दिया. उक्त आवेदक के आलोक में एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारी को मामला जांच कर की गयी शिकायत का निराकरण करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

