बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के बजरगांव चेक पोस्ट पर शनिवार की सुबह पुअनि रोहित पासवान, महिला पुलिस पदाधिकारी प्रपुआनि सुषमा वर्मा वाहन चेकिंग के दौरान दालकोला की ओर से आ रही टोटो ई रिक्शा को रोककर जांच की गयी. एक महिला के पास से पांच बोतल में 3.75 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. महिला जानकीनगर पूर्णिया निवासी बताया. जिसे महिला पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. शराब के संबंध में पूछे जाने पर महिला ने बताया कि रायगंज (पश्चिम बंगाल) से बस से पूर्णिया मोड़ आये थे. यहां से टोटो से पूर्णिया घर को जा रहे थे. शुक्रवार की संध्या को विशेष समकालीन अभियान में शराब के तस्करी एवं अवैध निर्माण पर प्रभाव रोकथाम एवं बरामदगी के लिए छापामारी के दौरान कदवा चिलिया भीमियाल में एक महिला को गिरफ्तार किया गया. तालु बास्की उर्फ लुखी पति कुंवर मुर्मू जिसके पास से करीब 7.5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. थानाअध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि दोनों महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है