कटिहार रोशना थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान संदेह के आधार पर बाइक चेकिंग अभियान चलाकर छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक महिला व पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर रोशना थाना प्रभारी मासूम कुमारी थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. संध्या गस्ती के दौरान बंगाल की ओर से आती एक बाइक पर सवारी महिला व पुरुष को देखते ही पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के छह लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने आरोपित अभिषेक कुमार पिता शंभू प्रसाद यादव, अंजू देवी पोठिया निवासी को गिरफ्तार कर रोशना पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

