कटिहार मनिहारी प्रखंड के ग्राम दक्षिणी कांटाकोश, केवाला व धुरियाही गांवों में विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके सोहाने ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन कटिहार जिले में 29 मई से किया जा रहा है. यह अभियान 12 जून तक संचालित होगा. दो टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम एक दिन में तीन गांवों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. अब तक 78 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. प्रशिक्षण के दौरान ही कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है. साथ ही किसानों की जमीनी समस्या की पहचान करने के लिए किसानों का फीडबैक भी लिया जा रहा है. अब तक कुल कुल 572 किसानों का फीडबैक लिया गया है. 9936 किसानों को अब तक प्रशिक्षित किया जा चुका है. डॉ आर के सोहाने ने कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों व अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने किसानों से मिट्टी जांच कराने का भी आह्वान किया. उन्होंने धान की उन्नत किस्मों, सबौर संपन्न, सबौर श्री व सबौर हीरा के संबंध में जानकारी दी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मनिहारी सुदामा ठाकुर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों को निबंधन के संबंध में जानकारी दी. आत्मा के उप परियोजना निदेशक शशि कांत झा ने आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने धान की खेती के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ महेंद्र पाल ने सब्जी की खेती के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर प्रक्षेत्र प्रबंधक ओम प्रकाश भारती, प्रयोगशाला सहायक स्वर्ण प्रभा रेड्डी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीरव कांत, कृषि समन्वयक उमेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

