फोटो 24,25 कैप्शन- घायल शिक्षिका इलाजरत, जांच करने पहुंची पुलिस कदवा, बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कचौरा पश्चिम की शिक्षिका सोनी भारती पर विद्यालय जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली शिक्षिका की पीठ में लगते ही वह सड़क पर गिर गयी. आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया. जानकारी अनुसार बुधवार को पूर्णिया सिपाही टोला निवासी शिक्षिका किसी परिचित के साथ बाइक से विद्यालय जा रही थी. करीब 9.30 बजे सोनैली- पूर्णिया मुख्य पथ के बभनगांव के समीप, कटिहार पूर्णिया जिले के सीमावर्ती इलाका के निकट अपराधियों ने शिक्षिका को पीछे से गोली मार दी. गोली पीठ में लगते ही शिक्षिका सड़क पर गिरकर लहुलुहान हो गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये. तबतक अपराधी सोनैली की ओर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक से था. इधर दिन दहाड़े हुई इस घटना की सूचना फैलते हीं प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों के साथ अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि वह खोखा कट्टे का है. शिक्षिका भारती को सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. कहते हैं एसडीपीओ बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया की शिक्षिका के आवेदन पर एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया की शिक्षिका का पति के साथ अच्छा रिश्ता नहीं है. डायवोर्स के लिए न्यायालय में मामला चल रहा है. ऐसे में सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है. आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है