महंगे दामों पर बाजार से कर रहे खरीदारी कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में रबी फसल की बुआई के मौसम में डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मिश्रित रसायनिक खाद 12:32:16 एवं 20:20:013 उपलब्ध है. कोढ़ा के विभिन्न पंचायतों में किसान खाद के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रहा है. कई किसानों को बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है. गेड़ाबाड़ी इफ्को बजार इस बाबत टोकन चक्रवर्ती बिक्री अधिकारी ने बताया की 30 दिन पूर्व 1000 डीएपी वेग की आपूर्ति की गई थी. किसानों के बीच तीन दिन तक वितरण के दौरान समाप्त हो गयी. स्थानीय किसानों का कहना है कि कृषि विभाग की ओर से खाद की उपलब्धता को लेकर किए गये दावे जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं. सरकारी गोदामों में खाद की कमी बनी हुई है. रबी फसल की बुआई प्रभावित हो रही है. स्थानीय किसानों ने प्रशासन से शीघ्र व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. बीएओ ने कहा कि जल्द ही खाद की नई खेप आने वाली है. किसानों को आवश्यक मात्रा में उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

