कटिहार बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित दो दिवसीय किसान कॉनक्लेव सह किसान मेला में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने प्रदीप कुमार चौरसिया ग्राम मूसापुर को बिहार सरकार कृषि विभाग द्वारा संपोषित जलवायु अंतर्गत कृषि कार्यक्रम अंतर्गत किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए उत्कृष्ट किसान सम्मान प्रदान किया. कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव सिंह ने बताया कि प्रदीप चौरसिया ने अपने प्रक्षेत्र पर जीरो टिलेज विधि से गेहूं, मेड़ पे मक्का एवं गेहूं की खेती कर अपनी उत्पादकता को बढ़ाया. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि इन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकों को अपनाकर खरीफ मक्का, बाजरा, मरुआ, कोदो, ज्वार की खेती कर अपने आस पास के किसानों के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में काम किया है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने ने प्रदीप कुमार चौरसिया को उत्कृष्ट किसान सम्मान मिलने पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है