फसल बचाने गए किसान की दर्दनाक मौत कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में सोमवार को मक्के की फसल बचाने गए 60 वर्षीय किसान सुरेश यादव की सांड के हमले से मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन से अविलंब इस समस्या का समाधान की मांग कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश यादव अपने खेत में पहुंचे तो देखा कि एक आवारा सांड उनकी मक्के की फसल उजाड़ रहा था. उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन तभी सांड बेकाबू हो गया और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर चोट लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे. घटना के बाद गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि हिंसक पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. कई बार इसके बारे में शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की पहल नही की गयी. ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग किया है कि इस प्रकार के पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए जिससे लोगों की जानमाल की सुरक्षा बनी रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

