कटिहार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा डीएस कॉलेज कटिहार के कर्मचारी बिपिन कुमार मिश्रा रविवार को सेवानिवृत्त हो गये है. सेवानिवृत्ति के बाद एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में डीएस कॉलेज शाखा के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार, सहायक प्रबंधक रीति रंजन, प्रधान खजांची चंदन कुमार और कुमारी निधि उपस्थित हुए. सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उनके निष्ठा और ईमानदारी से किए कार्य को हम हमेशा याद करेंगे. बिहार स्टेट सेंट्रल बैंक इम्प्लाइज यूनियन कटिहार के सौरव कुमार और धीरेन्द्र कुमार ने उनके बैंक के प्रति कार्य को याद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है