फलका फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी नहर के समीप से सोमवार को फलका पुलिस ने तीन स्मैक तस्कर को 9.18 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. थाना अध्यक्ष ने गिरफ्तार तीनों स्मेक तस्कर को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फलका थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि सोमवार को 9:30 बजे में गुप्त सुचना मिली की ग्राम-गोपालपट्टी स्थित नहर के किनारे बांसबिट्टी में कुछ व्यक्ति प्रत्येक दिन की तरह सोमवार को भी स्मैक खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसकी सुचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए एवं अंचलाधिकारी फलका को सुचना देते घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि तीन व्यक्ति पुलिस दल बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकडाये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर वह अपना अपना नाम दिलखुश कुमार उम्र 22 वर्ष, पंकज कुमार उम्र-20 वर्ष, सुमित कुमार उम्र-20 वर्ष सभी ग्राम गोपालपट्टी, थाना फलका, जिला कटिहार बताया. अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार भी डिजिटल तराजू के साथ घटनास्थल पर पहुंची. उक्त सभी पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ किया तो सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग यहाँ पर स्मैक पीने आये हैं. तत्पश्चात उक्त सभी पकड़ाये व्यक्तियों को सीओ के समक्ष विधिवत तलाशी लिया गया तो दिलखुश कुमार के पहने जींस पैंट के बाएं पॉकेट से मोबाइल तथा पैट के पिछले पॉकेट से एक पर्स तथा काला प्लास्टिक में लपेटा हुआ स्मैक जैसा पदार्थ जिसे वजन करने पर 1.78 ग्राम बरामद हुआ. पंकज कुमार के पहने जींस पैंट के दाहिने पैकेट से एक मोबाइल तथा बाएं पैकेट से सिगरेट के डब्बा में रखे स्मैक जैसा पदार्थ जिसे वजन करने पर 4.81 ग्राम बरामद हुआ तथा सुमित कुमार के पहने जींस पैंट से दाहिने पैकेट से सिगरेट के डब्बा में स्मैक जैसा पदार्थ जिसे वजन करने पर 2.63 ग्राम तथा एक मोबाइल बरामद हुआ. कुल बरामद स्मैक का एकसाथ वजन करने पर कुल 9.18 ग्राम स्मैक बरामद हुआ तथा घटनास्थल पर पंकज कुमार का लाल रंग का बाइक भी बरामद हुआ. थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने आगे बताया कि तीनो स्मेक तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है