21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को तेज धूप व उमस भरी गर्मी के चलते लोग बुरी तरह परेशान दिखे. जैसे ही लोग घर से बाहर निकलते, धूप की तीव्रता मानो आसमान से आग बरसने जैसा आभास कराती रही. गर्मी का असर इतना अधिक रहा कि लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे थे. विशेषकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. महीनाथपुर निवासी अंकित कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी के चलते बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह मौसम गंभीर साबित हो रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी और दस्त जैसी समस्याओं के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्थानीय अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है. इधर गर्मी के चलते फल दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. तरबूज, खरबूजा, पपीता और ककड़ी जैसे फलों की मांग अचानक बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि लोग शरीर को ठंडा रखने के लिए इन फलों को अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं. दूसरी ओर, तेज धूप के कारण दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति भी दयनीय हो गई है. मजदूर अब बाहर निकलकर काम करने से बच रहे हैं. जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो गरीब तबके के सामने जीवनयापन की गंभीर चुनौती उत्पन्न हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel