कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की जा रही है. परीक्षा में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मिलित होने की अनुमति दी गयी. न्यूनतम उपस्थिति 60 प्रतिशत थी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व कई जगहों पर विद्यार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है. छात्रों से अपील किया कि छात्र अनुशासन एवं नियमित उपस्थिति बनायें. भविष्य में होने वाली परीक्षा में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें. परीक्षा नियंत्रक प्रो अभिषेक कुमार ने बताया कि आयोजित परीक्षा को लेकर पूर्व से ही तैयारी की गयी थी. ई मनीष मानव एवं बिजेंद्र कुमार की कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर विशेष भूमिका रही. यह जानकारी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मीडिया प्रभारी ई हैप्पी कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है