बलिया बेलौन ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कालेज निस्ता में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं इसका सदुपयोग विषय पर छात्र छात्राओं के बीच परिचर्चा का आयोजन किया. डीएलएड, बीएड, बीसीए, अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कालेज निस्ता के छात्र उपस्थित रहे, कालेज के एचओडी अनजार आलम, ऐडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने बताया की पानी संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. पानी के महत्व और स्वच्छ पानी के उद्देश्य बताते हुए कहा की जल ही जीवन है, पानी का हर बुंद कीमती है. विश्व जल दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में हुई थी. इस अवसर पर छात्रों के बीच जल के महत्व और टिकाऊ जल प्रबंधन तकनीकों की आवश्यकताओं के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बताया की इस वर्ष के विश्व जल दिवस की थीम है ग्लेशियर संरक्षण है. ग्लेशियर पृथ्वी पर जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, उनका पिघलता हुआ पानी पीने के जल, कृषि, उद्योग, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और स्वस्थ पारिस्थितिक तंत्र के लिए आवश्यक होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है