12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव वर्ष को लेकर आशुतोष पार्क व चिल्ड्रन पार्क में पांच गुणा तक बढ़ाया इंट्री रेट

नव वर्ष को लेकर आशुतोष पार्क व चिल्ड्रन पार्क में पांच गुणा तक बढ़ाया इंट्री रेट

कटिहार नववर्ष के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित है. लोग नववर्ष अपने-अपने अंदाज में मनाने को लेकर अपनी पूरी प्लानिंग की है. बच्चे, युवा सभी नव वर्ष के आगमन की तैयारी में जुट गये हैं. वर्ष 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. हर तरफ बस अब नए साल के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. नव वर्ष मैं कोई अपने घर पर तो कोई बाहर तो कोई किसी पार्क में अपने नववर्ष को सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुटे है. लेकिन इस नव वर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्क में विभाग की ओर से जो रेट चार्ट तैयार किया गया है. वह लोगों के नव वर्ष पर खलल जरूर डालने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के आशुतोष पार्क हो या मिरचाईबाड़ी स्थित चिल्ड्रन पार्क जो वन विभाग के अधीन है. विभाग के अधिकारी के द्वारा खास करके एक जनवरी नव वर्ष के मौके पर पार्क में एंट्री पर अच्छा खासा रेट फिक्स कर दिया गया हैं. या यू कहे की इस राशि के आड़ में विभाग नहीं चाह रहे हैं कि लोग अपने नव वर्ष के मौके पर पार्क में आकर इंजॉय करें या सेलिब्रेट करें. बता दें कि शहर में कोई ऐसा खाली स्थान नहीं है कि जहां पर लोग खुलकर इंजॉय मस्ती कर सकते हैं. शहर के बीचों-बीच शहर के हरदयाल चौक स्थित आशुतोष पार्क तथा मिरचाई बाड़ी स्थित चिल्ड्रन पार्क यहां पर लोग बड़े बुजुर्ग, युवा, बच्चे सभी पहुंचकर अपनी थकान मिटाते हैं. वहां पर मौजूद संसाधनों का भरपूर आनंद भी उठाते हैं. यह दोनों पार्क नव वर्ष के मौके पर लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया पिकनिक स्पॉट बनता लेकिन विभाग के आदेश के अनुसार जो एक जनवरी को पार्क में एंट्री की रेट तय की गई है. वह आमलोगों के एंट्री पर रोक जरूर लगा देगा. 1 जनवरी को दोनों ही पार्क में एंट्री पर सीधे पांच गुना राशि की बढ़ोतरी कर दी गई है. ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बढ़ी हुई राशि के कारण कितने लोग अपना नववर्ष मनाने को लेकर पार्क पहुंचेंगे. एक जनवरी को 25 रूपया से लेकर 60 रूपया तक रहेगी एंट्री टिकट —————————————————————————– शहर के आशुतोष पार्क हो या मिरचाईबाड़ी स्थित चिल्ड्रन पार्क दोनों ही पार्क में खास करके एक जनवरी को एंट्री की राशि सीधे पांच गुना राशि बढ़ा दी गयी है. ऐसे तो आशुतोष पार्क में सभी दिन एंट्री पर पांच रुपए लगते हैं. लेकिन एक जनवरी तो सीधे 25 रूपया एंट्री फीस लगेंगे. जबकि मिरचाईबाड़ी स्थित चिल्ड्रन पार्क में तीन से 12 साल के बच्चों के लिए 50 रूपया तथा 12 से ऊपर के लोगों के लिए 60 रूपया एंट्री फीस लगेगा. यह आदेश प्रमंडलीय पूर्णिया वन विभाग के द्वारा आदेशीत किया गया है. जो यह आदेशित पत्र पार्क के दीवारों पर चिपका दिया गया है. एंट्री फीस पर लोगों ने जतायी नाराजगी एक जनवरी के दिन पार्क में बढ़ाई गयी एंट्री फीस को लेकर लोगों ने अपनी पूरी नाराजगी जातायी. न्यू मार्केट के रहने वाले महेंद्र सोनी ने कहा कि हम सभी परिवार नववर्ष को लेकर आशुतोष पार्क में इसे सेलिब्रेट करने की योजना बना रहे थे. लेकिन यहां पर पार्क में जो एंट्री फीस रखी गई है. वह सही नहीं है. सुमन कुमार ने कहा कि चिल्ड्रन पार्क में सीधे 60 रूपया का एंट्री फीस यह तो विभाग की ओर से मनमाना पैसा वसूलने जैसा है .या यू कहे कि विभाग नहीं चाह रहा है कि नव वर्ष के मौके पर लोग इंजॉय के लिए पार्क पहुंचे. भरत मंडल तथा सुबोध कुमार ने कहा कि यदि एंट्री फीस में बढ़ोतरी की जा रही है तो पार्क में कई संसाधन को और बढ़ाया जाय. ताकि नव वर्ष पार्क में मनाने पर यह यादगार जैसा हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel