आबादपुर बलरामपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बारसोई प्रखंड क्षेत्र में 11 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के वैसे नवयुवक-नवयुवतियां व छात्र-छात्रायें जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है. जिनका नाम मतदाता सूची में पहली बार शामिल किया गया है. ऐसे नव मतदाताओं में पहली बार मतदान करने को लेकर गजब की उत्साह देखी जा रही है. इस बार बारसोई प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में नवमतदाता सहर्ष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में शुक्रवार को प्रभात खबर ने क्षेत्र के कुछ नवमतदाताओं से मिलकर उनके पहली दफा वोट देने को लेकर बारी बारी से उनकी राय जानी. इस पर नवमतदाताओं ने क्षेत्र के प्रतिनिधि चयन के सिलसिले में खुलकर अपने-अपने विचार रखे. साथ ही आने वाले सरकार से अपनी अपेक्षाओं के बारे में भी बातें शेयर कीं. नगर पंचायत बारसोई स्थित शहीद शुभम सिंह चौक निवासी 19 वर्षीय बीए के छात्र दिलशाद अंसारी ने बताया कि इस चुनाव में हम ऐसे प्रतिनिधि चुनेंगे जो जो क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित हो तथा जो जरूरत के समय हमारे बीच हो. बारसोई बाजार निवासी एक 19 वर्षीय छात्रा भूमि साहा जो कि बीए कर रही हैं. पहले मम्मी पापा को वोट देने जाते देखते थे तो मुझे भी अरमान होता था. अब जबकि मैं वोट करूंगी तो मैं ऐसा प्रतिनिधि व सरकार चुनूंगी जो कि लड़कियों की शिक्षा व उनके करियर खासकर सस्ती व सहज शिक्षा पर ध्यान रखे. 19 वर्षीय छात्र आलोक कुमार गुप्ता बीटेक कर रहे हैं. वह ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो क्षेत्र की समस्या तथा विकास के मुद्दे को विधानसभा के पटल पर रखे. उसका उचित समाधान करे. लगुवा पंचायत स्थित काजीतोला ग्राम निवासी बीए के छात्र काजी आसिम ने बताया कि वें ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो कि रोजगार की बात करें. बेलवा पंचायत स्थित जगन्नाथपुर निवासी 19 वर्षीय डीएलएड की छात्रा नाजरीन फिरदोस ने बताया कि वह ऐसी सरकार चाहतींं हैं जो कि महिला सुरक्षा पर ध्यान दे. बेटियों की शिक्षा की व्यवस्था करें. लगुवा पंचायत स्थित बेराखोर ग्राम निवासी 19 वर्षिय बीटेक छात्र सऊद आलम ने बताया कि वह ऐसा प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं जो कि क्षेत्र में किसानों व मजदूरों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

