23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहल: पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आज से चलेगा नामांकन पखवाड़ा

पहल: पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आज से चलेगा नामांकन पखवाड़ा

– शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर डीइओ ने जारी किया आदेश कटिहार नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्राथमिक व प्रारंभिक स्कूलों में बच्चों की पहली कक्षा में दाखिले के लिए एक अप्रैल से नामांकन पखवारा की शुरुआत की जायेगी. यह नामांकन पखवाड़ा 15 अप्रैल तक तक चलेगा. इसके तहत नामांकन अभियान चलाकर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों की पहली कक्षा में लिया जायेगा. आंगनबाड़ी केन्द्रों में जो बच्चे पढ़ रहे हैं और उनकी आयु छह साल है तो वैसे बच्चों का निकट के स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा. इस आशय का दिशानिर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जारी किया है. अपर मुख्य सचिव के दिशानिर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी किया है. जिले के सभी शिक्षा सेवक, तालिम मरकज शिक्षा स्वंय सेवक, केआरपी, विद्यालय प्रधान प्राथमिक व प्रारंम्भिक विद्यालय, सभी कॉम्पलेक्स समन्वयक व संचालक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि छह वर्ष के बच्चों का नामांकन कक्षा एक में कराने के लिए शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस समन्वय के साथ कार्य करेंगे. जिससे आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे जो या तो छह वर्ष पूरे कर चुके है अथवा अगले छह माह में छह वर्ष पूरे कर लेंगे. वैसे बच्चों का नामांकन उनके पोषण क्षेत्र के प्राथमिक या प्रारंभिक विद्यालय में कराया जायेगा. नामांकन पखवाड़ा के अंतिम तिथि 15 अप्रैल को जिले में चिन्हित बच्चों को एक ही दिन में नामांकित किया जायेगा. चिह्नित बच्चों की सूची एचएम को देंगे आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने अपना छह वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा अगले छह माह में छह वर्ष पूरा कर लेंगे. संबंधित आंगनबाडी की सेविका एवं सहायिका ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लेंगी एवं इनकी सूची निकट के प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगी. प्रधानाध्यापक एवं सेविका व सहायिका की सूची के अनुसार अभिभावकों को नामांकन की तिथि की सूचना उपलब्ध करायी जायेगा. नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा एवं सभी बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन किया जायेगा. नामांकन की तिथि को अभिभावकों एवं बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इनके लिए पीने के पानी एवं परिसर में स्वच्छ शौचालय उपलब्ध रहे. इसकी व्यवस्था प्रधानाध्यापक शिक्षक करेंगे. अभिभावकों का होगा स्वागत स्कूलों में नामांकन के लिए आने वाले बच्चों के स्वागत को लेकर रंगोली और तोरण द्वार स्कूलों में बनाये जाएंगे. बाल संसद व मीना मंच तथा एमडीएम के रसोईयों के सहयोग से कार्य किया जायेगा. रंगोली अथवा स्थानीय सामग्री का उपयोग कर बच्चों के लिए तोरणद्वार का निर्माण किया जायेगा. नामांकन अभियान में ऐसे बच्चों को भी चिन्हित किया जाएगा जो छह वर्ष के तो हो चुके है. पर आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं है. ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधि, शिक्षा सेवक व शिक्षा तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह से प्रधानाध्यापक समन्वय करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel