– बाजार से लेकर मंदिर मार्ग तक अवैध कब्जा, कार्रवाई के दावों पर उठे सवाल बारसोई नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है. दुकानदारों ने दुकान के आगे चौकी-बेंच लगाना, प्लास्टिक तानकर अस्थायी ढांचे खड़े करना और पूरी दुकान को ही सड़क पर सजा देना आम हो गयी है. सड़कें सकरी हो गई हैं. आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी बारसोई बाजार क्षेत्र में देखी जा रही है. रोजमर्रा की आवाजाही के साथ-साथ आपात स्थिति में भी वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों ने कहा, सड़क पर अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को खासा कष्ट झेलना पड़ता है. अतिक्रमण की चपेट में मंदिर मार्ग बारसोई के अति प्राचीन व प्रसिद्ध श्री विष्णु मंदिर आने वाले मार्ग पर भी अतिक्रमण गंभीर समस्या है. धानहट्टी से विष्णु मंदिर तक जाने वाली सड़क मूल रूप से काफी चौड़ी है. दुकानों के अवैध विस्तार के कारण यह मार्ग संकरा हो चुका है. नतीजतन, वाहन मंदिर तक नहीं पहुंच पाते और श्रद्धालुओं को पैदल ही कठिन रास्तों से होकर जाना पड़ता है. त्योहारों और विशेष अवसरों पर यह परेशानी और बढ़ जाती है. इन इलाकों में सबसे अधिक अतिक्रमण शहर के प्रमुख स्थानों शाहिद शिवम सिंह चौक, मस्जिद चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, मछली हट्टी, धान हट्टी, बारसोई बाजार, विष्णु मंदिर रोड और जैन मंदिर रोड लगभग सभी अतिक्रमण की चपेट में हैं. व्यापारियों द्वारा सड़क किनारे स्थायी-अस्थायी कब्जे से यातायात बाधित हो रहा है. सरकारी सख्ती के बावजूद बेअसर कार्रवाई हालांकि बिहार सरकार अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाने की बात कहती रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर बारसोई में कम ही नजर आ रहा है. कभी-कभार चेतावनी और जुर्माने की कार्रवाई के बाद फिर से अतिक्रमण जस का तस हो जाता है. नागरिकों व श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि स्थायी समाधान के लिए नियमित अभियान चलाया जाय. ताकि सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बन सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

