– केबी झा कॉलेज की अतिक्रमित चाहरदिवारी को मुक्त कराने को एनएसयूआई ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन कटिहार अतिक्रमणकारियों का दायरा अब सड़क से लेकर कॉलेज की भूमि तक बढ रहा है. केबी झा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ संजीव कुमार के कार्यकाल में महाविद्यालय के सम्पूर्ण चाहरदिवारी का निर्माण कराया गया था. इस बीच चहारदिवारी का कुछ भाग टूट कर गिर जाने के कारण आस पड़ोस के निवासियों द्वारा महाविद्यालय के जमीन का कुछ भूभाग अतिक्रमित कर लिया गया है. 2023 से अब तक दर्जनों प्राचार्य केबी झा काॅलेज में बदले गये लेकिन किसी ने चाहरदिवारी मरम्मत की ओर कदम नहीं उठाया गया. इसी को लेकर एनसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में कॉलेज की अतिक्रमित चाहरदिवारी को मुक्त कराने को लेकर केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से मांग किया कि चहारदिवारी के टूटे भाग की मापी कराकर पुन: निर्माण कराया जाये. साथ ही सरकारी स्तर पर मापी करने पर जोर दिया गया. इस मौके पर विशाल रमाणनी, नकूल पासवान समेत अन्य एनएसयूआई छात्र नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

