डंडखोरा. बिहार सरकार के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व कर्मियों द्वारा जमाबंदी की कॉपी घर-घर देने का काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को राजस्व ग्राम रतनपुरा एवं दुर्गास्थान गांव में प्रतिनियुक्त कर्मी सह किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद, आंगनबाड़ी सेविका सुनीता सोरेन लोगों के बीच जमाबंदी की प्रति देते नजर आये. मौके पर किसान गिरीश विश्वास, जयकांत मंडल, मुन्ना मंडल, जितेंद्र मंडल, मनोज मंडल, राजन सोरेन, आलोक हेंब्रम, नरेश मोहन विश्वास, ठाकुर प्रसाद मंडल, विवेक कुमार यादव आदि कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

