कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हड़ी, महम्मदपुर, सोनैली, चांदपुर, परभेली, भर्री, गोपीनगर, कुर्सेल आदि जगहों में सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर घरों में चापाकल नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को पानी के किल्लत की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली आने के बाद भी प्रत्येक 5 से 10 मिनट पर बिजली कट की समस्या बनी हुई है. जदयू नेता अंजार आलम, ओम प्रकाश भगत, विजय दास मंडल, भाजपा नेता सुमन सिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर, मनोज मंडल, रमेश महतो ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बिना पूर्व सूचना के अचानक बिजली की आपूर्ति बंद होने से किसानों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है