26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी के दस्तक के बीच छकाने लगी बिजली, उपभोक्ता परेशान

गर्मी के दस्तक के बीच छकाने लगी बिजली, उपभोक्ता परेशान

Audio Book

ऑडियो सुनें

– जब तब बिजली गुल होने से कार्य हो रहा प्रभावित – आमजनों के बीच पनप रहा आक्रोश – सुबह सात तो कभी शाम में अचानक गुल हो रही बिजली – बच्चों व बुजुर्गों को हो रही अधिक परेशानी कटिहार गर्मी के दस्तक के बीच अभी से बिजली छकाने लगी है. जब तब बिजली गुल होने के कारण एक ओर जहां कार्य प्रभावित होने लगा है. दूसरी ओर बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. करीब माह भर से जगह-जगह बदल बदल कर बिजली के आने और जाने के सिलसिले से उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनपने लगा है. बिजली कभी सुबह सात से बारह बजे ताे कभी शाम पांच बजे से कई घंटों के लिए बिजली गुल हो जा रही है. अप्रैल माह में अचानक भीषण गर्मी के बीच बच्चे व बुजूर्गो काे काफी परेशान होना पड़ रहा है. मंगलवार को जहां भेरिया रहिका, तेजा टोला, बीएमपी समेत अन्य जगहों पर करीब घंटा डेढ घंटे तक बिजली गुल रही. जिसके कारण लोग गर्मी में अधिक परेशान हो गये. बुधवार को अहले सुबह करीब सात बजे बिजली गुल हुई तो दोपहर करीब बारह बजे आयी. तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली. उपभोक्ताओं में राजेश कुमार, मुरली चौहान, संजय ठाकुर, सूरज रविदास समेत अन्य का कहना है कि करीब महीनों से अहले सुबह बिजली कट जा रही है. जिससे उनलोगों को परेशान होना पड़ रहा है. मंगलवार की देर शाम तेजा टोला, मिरचाईबाड़ी, भेरिया रहिका बिजली गुल रही. विभाग द्वारा बिजली काटने के कारणों के पीछे एक ही जवाब पॉलिटेक्निक कॉलेज में ग्रीड से सीधे बिजली उपलब्ध कराये जाने की बात कही जा रही है. उनलोगों का कहना है 2023 में इस कार्य के लिए करीब दो करोड़ से अधिक की राशि विभाग द्वारा बिजली विभाग उपलब्ध कराया गया. दो करोड़ से अधिक की राशि से होने वाले कार्य को पूरा करने में करीब तेरह माह बीतने को है. अब तक कार्य हो रहा है. बिजली के कटने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं. गृहणियों को हो रही अधिक परेशानी इन दिनों लगातार जगह- जगह बदल कर बिजली कट जाने के कारण कई तरह की परेशानियों से आमजन परेशान हैं. खासकर सुबह बिजली कट जाने के बाद गृहणियों को काफी कठिनाई हो रही है. घर के कार्यों को पूरा करने में पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. इसके अलावा कई तरह की परेशानी उपभोक्ताओं को होने लगी है. जिसमें मोबाइल चाजिंग से लेकर बिजली आधारित उपकरण भी बेकार साबित हो रहा है. कार्य में गति लाने का दिया गया है निर्देश राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिजली उपलब्ध कराने को लेकर ग्रीड का निर्माण कराया जा रहा है. यह कार्य कई चरणों में होना है. ट्री कटिंग, पोल लगाना, तार दौड़ाना समेत कई तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से बिजली काटने से पूर्व सूचना उपलब्ध कराकर कार्य किया जाता है. इसके लिए समय लेकर बिजली काटी जाती है. समय पर बिजली बहाल कर दी जाती है. शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करा लिया जायेगा. आशीष रंजन, कार्यपालक अभियंता, विद्युत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel