– हर आधे घंटे पर बिजली कट होने से लोग हो रहे परेशान – एक सप्ताह से अधिक हो रही बिजली कट की समस्या कटिहार रंग बदलते मौसम के बीच बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान हैं. हल्की बारिश हो या उमस भरी गर्मी के बीच बिजली खूब छका रही है. कई मुहल्लों में हर आधे घंटे पर बिजली के आने और जाने की समस्या से उपभोक्ताओं के बीच खासी नाराजगी है. कुछ मुहल्लें में यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है. जिसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है. हालांकि विभाग के कर्मचारियों की माने तो बरमसिया स्थित पावर हाउस में पावर ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण इस तरह की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है. कुछ दिन पूर्व सात घंटे के बिजली कट की गयी थी. उसी दौरान इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है. ऐसा शिवपुरी, टीबी सेंटर, इंद्रपुरी, भेरिया रहिका समेत अन्य मुहल्लों के उपभोक्ताओं का कहना है. इंद्रपुरी के वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, किरण कुमारी, भेरिया रहिका के संतोष कुमार चौहान, अभिषेक कुमार, शिवपुरी के अमन कुमार, आयुष कुमार, मेडिकल कॉलेज रोड के रमेश सिंह समेत अन्य का कहना है कि जब से सरकार द्वारा एक सौ पच्चीस यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की गयी है. तब से बिजली आपूर्ति अनियमित रूप से हो रही है. पूर्व में जहां बीस से बाईस घंटा बिजली रहती थी. इन दिनों सोलह से सतरह घंटे बमुश्किल बिजली मिल रही है. इससे सबसे अधिक परेशानी बच्चों की पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. कभी भी कट जाती है बिजली, उमस भरी गर्मी में जीना हो रहा मुहाल उपभोक्ताओं का कहना है कि इन दिनों इन मुहल्लों में जब तब बिजली कट जा रही है. जिस कारण उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल साबित होने लगता है. कभी कभार अधिक देर तक बिजली कट हो जाने से इन्वर्टर तक जवाब देने लगता है. ऐसे में दिन में ही घरों में अंधेरा छा जाता है. इस दौरान खाना बनाने में गृहणियों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. अधिकांश रात में बिजली गुल होने की वजह से बुजुगों व बच्चों को काफी परेशानी होती है. बारिश के कारण छतों पर पानी जमा होने की स्थिति में उमस भरी गर्मी का सामना घरों में रूकर करने की नौबत आ जाती है. बरसात बाद हो जायेगा दुरूस्त पावर हाऊस में एक पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. उसे अस्थायी रूप से मरम्मत कराकर किसी तरह उपयोग में लाया जा रहा है. टीबी सेंटर के पास किसी तरह का तार खोल दिया गया था. इस वजह से इंद्रपुरी, टीवी सेंटर, शिवपुरी, भेरिया रहिका मोहल्लों में बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही थी. यहां भी अस्थायी रूप से मरम्मत करा कर बिजली सप्लाई की जा रही है. बारिश के बाद बिजली व्यवस्था दुरूस्त करा दिया जायेगा. आशीष रंजन, कार्यपालक अभियंता, विद्युत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

