– कहा महिलाओं से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को जिला प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम तथा विभागीय नल-जल एवं अन्य विषयों पर समीक्षा को लेकर की बैठक आहूत की गयी. बैठक की कार्रवाई ””मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम से किया गया. जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन की अवधि 18 अप्रैल से 22 जून 2025 तक निर्धारित की गयी है. इस अवधि के दौरान महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन कुल 2137 ग्राम संगठनो में किया जा रहा है. प्रत्येक पाली में प्रतिदिन 18 स्थानों पर लगभग 250 से 300 महिलाओं की सहभागिता हो रही है. इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी, उनसे जुड़ने के लाभ और अनुभव साझा करने का मंच प्रदान किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में जागरुकता बढ़ाना, सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना और स्थानीय स्तर पर संवाद को बढ़ावा देना है. बैठक के क्रम में ही डीपीएम जीविका ने अवगत कराया कि इस समय में भी जिला के कुछ क्षेत्रों में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम चल रहा है. इसका जायजा लेने के लिए मंत्री ने वीडियो कॉल के माध्यम से वहां का जायजा लिया तथा निर्देशित किया गया कि किसी भी तरह का कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं हो तथा जितना भी आवेदन लोगों के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी को प्राप्त हो रहा है. सभी का निष्पादन समय पर करना सुनिश्चित करेंगे. विकास शिविर का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें बैठक में डॉ भीमराव आंबेडकरमसमग्र सेवा अभियान पर समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने अवगत कराया कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर दिनांक 14-04-2025 से विशेष विकास शिविर का शुभारम्भ किया गया है. इस विशेष विकास शिविर का आयोजन अनु जाति एवं अनु जनजाति टोला में विशेष रूप से किया जा रहा है. जिसमें पंचायत सचिव एवं विकास मित्र के सहयोग से सभी संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय कर्मी की उपस्थिति अनिवार्य रहता है तथा सभी संबंधित विभाग शिविर से पूर्व ऑफ लाईन व ऑन-लाईन आवेदन प्राप्त कर उनका नियमानुसार निष्पादन शिविर से पूर्व करते है तथा छूटे लाभुक से शिविर के दिन आवेदन पत्र प्राप्त कर यथा संभव ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाता है. इस विशेष विकास शिविर में कुल 22 योजनाएं यथा राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कायक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड (श्रमिक कार्ड), आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास-भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजना.एवं अन्य योजना से संबंधित विशेष शिविर में ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाता है. मंत्री ने विशेष विकास शिविर के अंतर्गत लंबित आवेदनों पर जोर देते हुए आदेश दिया कि संबंधित पदाधिकारियों द्वारा ऑन द स्पॉट निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे. शहर में सड़क पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश प्रभारी मंत्री ने नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देश दिया कि जितने भी दुकानदार रोड के सामने अपना सामान लगाते है. उन सभी दुकानदारों को सूचित करेंगे कि कोई भी दुकानदार रोड पर समान लगाकर नहीं बेचेंगे तथा उनके लिए येलो लाइन एवं रेड लाइन चिन्हित करेंगे. सड़क पर सामान रख कर बेचने पर जाम और दुर्घटना की समस्या शहर में देखने को मिलता है. भविष्य में ऐसा समस्या न हो. इसके लिए कड़ी कर्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का साफ सफाई नहीं हो रहा है. इस संबंध में मंत्री ने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी सामुदायिक शौचालय का साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने किया. नल जल योजना के पानी की गुणवत्ता की जांच करें प्रभारी मंत्री ने हर घर नल का जल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल कटिहार को निर्देश दिया कि जिले के अंतर्गत जितने भी बंद नल है. सभी का कार्य जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करेंगे एवं समय-समय पर पानी का भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंगे. साथ ही समय-समय पर टंकी की भी सफाई अनिवार्य रूप से ककरना सुनिश्चित करेंगे. हर घर नल का जल योजना के तहत जितने भी संवेदक का वेतन लंबित है. सभी का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जिला सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री के साथ-साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के अतिरिक्त नगर आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

