बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के छोघड़िया गांव में रविवार को शराब की अवैध तस्करी मामले में ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ा तस्करी विफल हो गया. गांव के कुछ लोगों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को थैला लेकर जाते हुए देखा. जब ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह शराब का र्थला वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने जब थैले की तलाशी ली, तो उसमें शराब बरामद हुई. थैले में 12.6 लीटर विदेशी, 15 लीटर देशी शराब मिली है. ग्रामीणों ने तुरंत सालमारी थाना अध्यक्ष कुमारी जूली को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बरामद शराब को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ताकि फरार आरोपित की पहचान की जा सके और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. यह भी कहा कि शराबबंदी कानून के तहत इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जायेगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

