मनिहारी जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद व जिला खनन पदाधिकारी आकांक्षा प्रियदर्शिनी ने मनिहारी गंगा घाट पर पहुंचकर फेरी सेवा के जहाज व गिट्टी पत्थर लदे ट्रकों की जांच बुधवार को किया. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार, मोटर यान निरीक्षक राहुल कुमार भी साथ थे. जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि झारखंड से बिहार आने वाली फेरी सेवा की ट्रकों में ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. आज जांच किया गया. दो मालवाहक जहाज की जांच की गयी. उनमें लोड 24 ट्रकों की जांच की गयी. सभी ट्रकों के माइनिंग चालान की पुष्टि की जा रही है. दोनों मालवाहक जहाज के फिटनेस और संबंधित दस्तावेज भी जांचे गये. सभी 24 ट्रकों को कटिहार धर्मकांटा पर वजन के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग पाये जाने पर जुर्माना किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है