9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएस कॉलेज अंग्रेजी विभाग को मिले दो शिक्षक, वर्ग संचालन में नहीं होगी दिक्कत

डीएस कॉलेज अंग्रेजी विभाग को मिले दो शिक्षक, वर्ग संचालन में नहीं होगी दिक्कत

– एक एससी व दूसरा सामान्य वर्ग से दिया गया है अंग्रेजी विभाग में शिक्षक कटिहार डीएस कॉलेज अंग्रेजी विभाग को दो और शिक्षक मिले हैं. बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से दोनों शिक्षकाें को भेजा गया है. जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग से श्रीनगर पूर्णिया निवासी डॉ अजित आनंद ने बुधवार को सुबह दस बजे प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य प्रो शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय के समक्ष योगदान दिया. जबकि सामान्य वर्ग के मेदनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी मैत्रेयी मिश्रा का योगदान देना शेष है. दोनों शिक्षकों के योगदान के बाद डीएस कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के कुल तीन शिक्षक हो जाने से वर्ग संचालन में गति आयेगी. छात्र- छात्राओं का वर्गों उपस्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. इससे नकारा नहीं जा सकता है. प्रभारी प्राचार्य प्रो एसके उपाध्याय ने बताया कि डीएस कॉलेज एकमात्र पीयू अंगीभूत इकाई है. जहां पीजी स्तर की पठन पाठन की व्यवस्था है. पीजी की पढाई कुल 14 विषयों में होती है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया विवि द्वारा उक्त दोनों शिक्षकों को डीएस कॉलेज के लिए चयनित किया गया है. प्रो शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि डॉ अजित आनंद आईआईटी पटना में गेस्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. डीपीएस दिल्ली से इन्होंने स्कूलिंग किया है. दिल्ली विवि से आगे की पढाई की. एमफील के बाद जीआरएफ, नेट क्वालीफायड होने के साथ पीएचडी होल्डर हैं. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में करीब आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के लिए पद स्वीकृत हैं. दोनों शिक्षकों के योगदान के बाद वर्ग संचालन में शिक्षकाें की किल्लत से निजात मिलना संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel