आजमनगर आजमनगर थाना क्षेत्र के दनिहां पंचायत के दनिहां गांव में शनिवार को शराब की नशे में धुत ऑटो चालक ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आजमनगर पुलिस को दी. सूचना मिलती ही आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, पांच वर्षीय बच्ची पल्लवी कुमारी पिता प्रहलाद शर्मा सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान ऑटो चालक ने बच्ची को कुचल दिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर स्थानीय लोगों ने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. मानो सड़क पर चलना अब सुरक्षित नहीं है. लोगों ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है