समेली ग्रामीण चिकित्सा सेवा समवन्य के कटिहार जिला अध्यक्ष डॉ निजाबुल के द्वारा फल का प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सा सेवा के प्रखंड अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार को मनोनित किया गया है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि तीन सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यकारिणी का गठन कर सूची जिला कार्यालय भेजें. मनोनित प्रखंड अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंप गयी है. मैं पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा. ग्रामीण चिकित्सा से जुड़े सभी साथी के साथ खड़ा रहूंगा. मनोनयन पर जिला अध्यक्ष डॉ मो निजाबुल, डॉ ललन कुमार, डॉ कुंदन कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ राजेश कुमार मेहता, डॉ सुजीत पटेल, डॉ रंजीत शर्मा, डॉ प्रभास कुमार आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

