23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मछली तस्कर का शिकार हुआ डॉल्फिन, बरंडी नदी में मृत मिला

मछली तस्कर का शिकार हुआ डॉल्फिन, बरंडी नदी में मृत मिला

– डॉल्फिन मछली क़ो देखने जुटी भीड़, लोगों क़े लिए कोतूहल का विषय फोटो 13 कैप्शन- डॉल्फिन क़ो देखने क़े लिए जुटी भीड़ फलका जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा के बरंडी नदी में मछली तस्करों मछली मारने के लिए बरंडी नदी में जहर दे दिया. इससे भारी मात्रा में मछलियों की मौत हो गई. इसी जहर से व नदी में बिछाये गये हथियासुर जाल (बड़ा जाल) के कारण एक डॉल्फिन की भी मौत हो गई. थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के कमला घाट के पास नदी में शुक्रवार क़ो एक डॉल्फिन बहता हुआ जा रहा था. ग्रामीणों की नजर नदी में बहते डॉल्फिन पर पड़ी तो उसे बाहर निकाला लेकिन तबतक डॉल्फिन की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. वहीं डॉल्फिन को देखने क़े लिए ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जुट गयी. डॉल्फिन लोगों क़े लिए कोतूहल का विषय बन गया. ग्रामीण खंतर ऋषि, ग्रामीण अजय कुमार, विनय कुमार ने बताया कि नदी में मछली तस्कर के द्वारा हथियासुर जाल बिछाकर व जहर देकर मछली मारी जाती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की वीरो सिंह, मुकेश महलदार, निक्कू मंडल, कृष्ण महलदार आदि के द्वारा हथियाशुर जाल लगाया गया है. नदी में जहर डालकर मछली भी मारी जाती है. गुरुवार की रात्रि भी कुछ लोग नदी में जहर डालकर भारी मात्रा में मछली मारी थी. नदी में जहर डालने के कारण ही इसका डॉल्फिन शिकार हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मछली तस्कर के द्वारा नदी में जहर डालकर मछली मार ली जाती है. जहर से नदी में रहने वाले अन्य छोटे जीव इसका शिकार होते हैं. इधर सूचना पाकर वन विभाग एवं फलका पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मृत डॉल्फिन क़ो अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए अपने साथ ले गय. वहीं आगे की जांच शुरू कर दी गई है. अंचलाधिकारी सोमी पोद्दार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. डॉल्फिन नदी में मृत अवस्था में पाया गया है. इस की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel