– संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश कटिहार समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने विधि व्यवस्था, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन के क्रम में मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन, अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए स्थल चयन, एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही उप-निवचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की कार्यक्रम एवं मूलभूत सुविधाएं स-समय करवाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीएम एवं एसपी के साथ-साथ सभी उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

