– चुनाव की लेकर जोर पकड़ने लगी है प्रशासनिक तैयारी कटिहार पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पंचायत उप चुनाव के तहत मतदान व मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोर पकड़ने लगी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने चुनाव के सफल संचालन तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. डीएम ने पंचायत उप चुनाव के मद्देनजर 16 कोषांगों का गठन से संबंधित आदेश जारी किया है. अलग- अलग कोषांग के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गये है. नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए भी कई अन्य पदाधिकारी को नामित किया गया है. कटिहार जिले में कुल 79 पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा. कोषांग गठन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल अधिकारी वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन को बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप में जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार को बनाया है. डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी का दायित्व अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन नुरुल एन को दिया है. इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप डीईओ अमित कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. सामग्री कोषांग का नोडल पदाधिकारी प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार को बनाया गया है. इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल को दी गयी है. जबकि अपर समाहर्ता को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है डीटीओ बने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद को दिया है. आदर्श आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी नैमिष कुमार को बनाया गया है. डीएम ने ईवीएम व मतपेटिका कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन को दिया है. जबकि इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप में सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मुकेश कुमार मंडल को नामित किया गया है. अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग का नोडल अधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त मुनेश्वर प्रसाद को बनाया गया है. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार को पंचायत निर्वाचन कोषांग का नोडल अधिकारी बनाया है. इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप में मनिहारी के अवर निर्वाचन पदाधिकारी ऋषिकेश रंजन, जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल रतनजीव कर्ण व बीपीएम लियो किशोर हांसदा को नामित किया गया है. डीपीआरओ बने मीडिया कोषांग के नोडल अधिकारी आदेश के अनुसार प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल को नामित किया गया है. इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के प्रबंधक अमरजीत कुमार नामित किया है. हेल्पलाइन व नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार को दी गयी है. जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अभिषेक रंजन को मीडिया कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग एवं डिजिटल कैमरा कोषांग के नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार को दी गयी है. आईटी प्रबंधक मेराज आलम को इस कोषांग के अन्य अधिकारी के रूप में नामित किया गया है. मतपत्र प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास को नामित किया गया है. जबकि इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को नामित किया गया है. डीडब्ल्यूओ को मिला कम्युनिकेशन कोषांग की जिम्मेदारी डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई को कम्युनिकेशन कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी तुषार अनल होंगे. जबकि प्रपत्र नौ की जांच व व्यादेश चेकिंग कोषांग का नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान को बनाया गया है. इस कोषांग के अन्य पदाधिकारी तुषार अनल होंगे. वज्रगृह प्रबंधन एवं मतगणना केंद्र प्रबंधन कोषांग का नोडल पदाधिकारी वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास एवं सहायक कोषागार पदाधिकारी शशिकांत विद्यार्थी को बनाया गया है. प्रपत्र नौ की जांच व व्यादेश चेकिंग कोषांग का नोडल पदाधिकारी कटिहार के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान को बनाया गया है. इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी का दायित्व एडीएम को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

