– बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार फोटो 21 कैप्शन- मंच पर एक जुटता दिखाते कांग्रेस नेता व अन्य प्रतिनिधि, समेली/बरारी विधानसभा चुनाव के मतदान में तीन दिन शेष बचे हैं. अपना मतदान कर बिहार के साथ प्रदेश के गरीब जनता का भविष्य तय करने का समय है. बिहार में बदलाव की बयार है. महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने समेली प्रखंड के धर्मपुर उच्च विद्यालय नरहैया के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कही, उन्होंने कहा, जाति धर्म के नाम पर देश को बांटने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. 11 नम्बर को भारी मतों से तौकीर आलम के हाथ छाप पर ईवीएम का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर बरारी विधानसभा का विकास कराने का साक्षी बनें. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मोदी नीतीश पर बिहार में बाढ़ कटाव बेरोजगारी, पलायन का आरोप लगाते हुए कहा कि बीस वर्षों में बिहार की जनता ठगी गई है. अव्यवस्था का माहौल है. नारी सशक्तिकरण के नाम बीस वर्षों में दर हजार देकर मोदी नीतीश ने महिलाओ को ठगने का काम किया है. बाढ़ से निजात को कोई ठोस पहल नहीं की गयी. हर वर्ष जनता बाढ़ कटाव का दंश झेलती है. आपदा सहायता के नाम पर खानापूर्ति कर रही नीतीश की एनडीए सरकार. लेकिन इसबार बरारी का बेटा तौकीर आलम जो मंत्री मंसूर आलम का बेटा है. बरारी का बेटा है. विधायक बनकर जनता की हरेक मदद को हरवक्त साथ खड़ा रहेगा. सचिन पायलट व सांसद राजेश रंजन ने समेली की जनता के आदेश पर जीत की माला पहनाकर आर्शीवाद दिया. प्रत्याशी तौकीर ने भी हाथ जोड़कर जनता का आशीष प्राप्त किया. समेली नरहैया की जनसभा में समेली राजद प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष संजय सुमन, पवन यादव, प्रमोद ठाकुर, मिथुन यादव, अल्पसंख्यक आयोग पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरु दयाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश यादव, राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू, कांग्रेस अध्यक्ष सिमरन जीत सिंह, शाहबुद्दीन, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, जीतेन्द्र यादव, जहांगीर, शिवकुमार यादव सहित राजद, वीआईपी महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

